वृक्ष बनने तक हो पौधें की देखभाल—श्री सुदामा जी

final_bstSnapshot_67801 —अपना संस्थान का पौधारोपण अभियान
—संघ की तोपखाना शाखा मैदान पर पौधारोपण
विसंकेजयपुर
जयपुर, 13 अगस्त।
अपना संस्थान का पौधारोपण अभियान बरसात की तेज बौछारों के साथ गति पकडता जा रहा है। राजस्थान भर में प्रतिदिन दर्जनों स्थानों पर सघन पौधारोपण जारी है। अभियान में आम समाज की भागीदारी बढी है। अनेक स्थानों पर आम समाज अपने स्तर पर ही पौधारोपण के पावन पुनीत कार्य को सम्पन्न कर रहा है।
इसी अभियान के तहत शनिवार को संघ की तोपखाना शाखा मैदान पर पौधारोपण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुदामा जी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने पौधें रोपे। इस अवसर पर श्री सुदामा जी ने कहा कि पौधारोपण पावन पुनीत कार्य है। इस कार्य में हम सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोपे गए पौधें वृक्ष नहीं बन जाते तब तक देखभाल की जिम्मेदारी ​लेनी होगी। उपस्थित स्वयंसेवकों ने पौधों की सार—संभाल करने का संकल्प लिया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =