श्रमिक हितों को लेकर मजदूर संघ 2 सितम्बर को सडक पर

—भामसं की केन्द्रीय 2_08_39_41_downloadकार्यसमिति की बैठक में हडताल का निर्णय

—हडताल सफल बनाने की योजना में जुटे कार्यकर्ता

विसंकेजयपुर

जयपुर, 16 अगस्त। श्रमिक हितों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ 2 सितम्बर को एक दिन की हड.ताल करेगा। भोपाल में जारी भामसं की केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। भारतीय मजदूर संघ, राजस्थान के प्रदेश महामंत्री श्री दीनानाथ रूंथला ने बताया कि मजदूर संघ श्रमिक हितों को ध्यान में रखते हुए समय—समय पर संबंधित मंत्रियों, अधिकारियों आदि से सम्पर्क करता है। आवश्यकता होने पर आंदोलन भी किये जाते हैं। केन्द्र सरकार ने श्रमिकों की 7 मागों पर 1 सितम्बर 2015 तक मांगे मानने का लिखित आश्वासन दिया था लेकिन उस पर अमल नहीं होन से भामसं को एक दिन की हडताल करने का निर्णय लेना पडा। घोषणा के साथ ही राजस्थान में हडताल को सफल बनाने की दिशा में प्रयास शुरू हो गये हैं। सब कार्यकर्ताओं तक सूचना पहुंच चुकी है। जगह—जगह कार्यकर्ताओं की बैठकें तय हो चुकी है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − twelve =