घर—घर तुलसी

—सेवा भारती महिला मण्डल का तुलसी वितरण कार्यक्रम
—मातृशक्ति द्वारा जयपुर में तीन हजार तुलसी के पौधें किए जाएंगे वितरण
विसंकेजयपुर
जयपुर, 25 जुलाई।
तुलसी गुणकारी पौधा है। तुलसी न केवल औषधीय गुणों से युक्त है बल्कि घर के आंगन में लगाने से वह वातावरण को भी अच्छा बनाये रखती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सेवा भारती, जयपुर महानगर की महिला मण्डल ने जयपुर में घर—घर जाकर तुलसी देने का निर्णय किया है। मण्डल की महिला काfinal_bstSnapshot_105391र्यकर्ताओं की ओर से पखवाडे में तीन हजार तुलसी के पौधें वितरण किये जाएंगे। पखवाडे की शुरूआत सोमवार हुई। महिला मण्डल की ओर से शहर के सैंकडों घरों में सम्पर्क किया गया और तुलसी का वितरण किया। महिला कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई गई है जो रोज एक पखवाडे तक घरों में सम्पर्क करेगी और तीन हजार तुलसी के पौधें बांटेगी। final_bstSnapshot_602501

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 5 =