‘कैसे हो पाठ्यक्रम’ विषय पर कल सुने ​विशेषज्ञों के विचार

—’कैसे हो पाठ्यक्रम’ विषयक व्याख्यानth

विसंकेजयपुर

जयपुर, 2 जुलाई। विद्यार्थियों को पढाया जाने वाला पाठ्यक्रम कैसा हो? इसको लेकर पूरे देशभर में बहस चल पडी है। इसी विषय को लेकर देशभर के मीडिया में डिबेट परवान पर है। अनेक सामाजिक संस्थाओं द्यारा इस विषय को लेकर अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। शैक्षिक मंथन संस्थान, जयपुर का ‘कैसा हो पाठ्यक्रम’ विषयक व्याख्यान कार्यक्रम 3 जुलाई सायं 5 बजे न्यू सांगानेर रोड स्थित संत विल्फ्रेड कॉलेज सभागार में होगा। व्याख्यान के मुख्य वक्ता शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसंधान अधिकारी श्री हनुमानसिंह राठौड. व मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के अध्यक्ष डॉ.बी.एल.चौधरी होंगे। अध्यक्षता शैक्षिक मंथन संस्थान, जयपुर के अध्यक्ष डॉ.विमलप्रसाद अग्रवाल करेंगे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =