एक हजार उद्योगपति जुटेंगे जयपुर में

—भारतीय उद्योग मेला 16 से 19 सितम्बर तflag-slide-1क सीतापुरा में 
—उद्योग मेले में उद्योगपति लगाएंगे औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी 
विसंकेजयपुर
जयपुर, 15 सितम्बर। देशभर के करीब एक हजार उद्योगपति चार दिन के लिए जयपुर में जुटेंगे। लघु उद्योग भारती राजस्थान यह अवसर उपलब्ध करा रहा है। लघु उद्योग भारती की ओर से चार दिवसीय ‘उद्योग दर्शन’ भारतीय उद्योग मेला—2016 का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 16 सितम्बर से 19 सितम्बर तक सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में लगेगा। 
मेले में 25 राज्यों से उद्योगपति हिस्सा लेंगे। वे अपनी औद्योगिक उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए मेले में चार सौ से अधिक वातानुकुलित स्टॉल लगाई गई है। मेले के दौरान प्रतिभावान तकनीकी छात्रों के लिए एनस्पायर स्टार्ट अप अवार्ड की शुरूआत भी की जाएगी। इसमें एक लाख रूपए का पहला पुररस्कार होगा और अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। 
तीसरा मेला 
लद्यु उद्योग भारती की ओर से इस प्रकार का यह पहला मेला नहीं है। इससे पहले भी संगठन की ओर से दो उद्योग मेले लगाये जा चुके है। लगातार दो साल जोधुपर में उद्योग मेला आयोजित किया जा चुका है। उद्योग मेले के प्रति उद्योगपतियों के बढते रूझान को देखते हुए तीसरा मेला जयपुर में लगाने का निर्णय हुआ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + fourteen =