दिन का एक तिहाई समय देशहित में लगायें—श्री द्वारिकाप्रसाद

—परिवार प्रबोधन गdsc00704तिविधि सांगानेर विभाग की ‘देवदर्शन यात्रा’
विसंकेजयपुर
जयपुर, 27 सितम्बर।
भारत देश हमें आवश्यकतानुसार सब देता है ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी दिन का कम से कम एक तिहाई समय इसके कार्य के लिए लगायें। यह बात रा.स्वयंसेवक संघ, राजस्थान क्षेत्र के सह—क्षेत्र कार्यालय प्रमुख श्री द्वारिकाप्रसाद ने कही। वे मंगलवार को उत्तराखण्ड के ऋषिकेश स्थित गीता भवन में आयोजित परिवार प्रबोधन गतिविधि सांगानेर विभाग की ‘देवदर्शन यात्रा’ के समापन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी के पास समान 24 घण्टे होते हैं। अब व्यक्ति के उपर है कि वह कितना समय किस कार्य पर खर्च करता है। जिम्मेदार नागरिक होने के कारण कार्य कर्ताओं को सौलह घण्टे अपने व्यक्तिगत जीवन और व्यवसाय पर लगाने चाहिए शेष आठ घण्टे देशहित के कार्य में लगे ऐसा सुनिश्चित करना चाहिए। अगर हम ऐसा कर पाएं तो पहले से बेहतर परिवार और व्यवसाय संभालने के साथ देशहित कार्य कर सकेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं के घरों से आई मातृशक्ति से भी आह्वान किया कि वे भी समय निकालकर सामाजिक और देशहित से जुडे कार्य में सक्रिय भूमिका निभाये।
(देवेन्द्र जी, सांगानेर विसंकेजयपुर सं)dsc00760

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =