चिकित्सा ‘अपनों के द्वार’

—राणा पूंजा चिकित्सा सेवा यात्रा
—वनवासी अंचल के सैकडों गांवों में गये एनएमओ के चिकित्सक कार्यकर्ता
—वनवासी बंधुओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरित
विसंकेजयपुर null-2
उदयपुर। वनवासी अंचल में हमारे वनवासी बंधु निवास करते हैं। यहां राजधानी जैसी सुविधाएं नहीं है। स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी कमी वनवासियों को अखरती है। अपने समाज—बंधुओं को भी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो इसके उद्देश्य से राजस्थान वनवासी कल्याण आश्रम समय—समय पर अनेक आयोजन करता रहता है। राजस्थान वनवासी कल्याण आश्रम एवं नेशनल मेडिकोज आॅर्गेनाइजेशन एनएमओ के संयुक्त तत्वावधान में इन दिनों राणा पूंजा चिकित्सा सेवा यात्रा संचालित की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत पिछले दिनों नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया।  शिविरों की खास बात यह थी कि एनएमओ से जुडे. कार्null-1यकर्ता चिकित्सक वनवासी क्षेत्र के सैकडों गांवों में गए। घर—घर जाकर वनवासियों से सम्पर्क किया। गांवों में चिकित्सा शिविर लगाए गए। समाज—बंधुओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
संबोधन
जयपुर में एनएमओ संगठन से जुडे. कार्यकर्ता चिकित्सक भी उदयपुर पहुंचे। राजस्थान भर से आए कार्यकर्ताओं का उदयपुर में सामूहिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में रा.स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक श्री दुर्गादास जी, जयपुर प्रांत के मा.संघचालक श्री रमेश जी अग्रवाल आदि का पाथेय मिला। इस अवसर पर वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से न केवल निस्वार्थी बुद्धि से वनवासी समाज—बंधुओं की सेवा करने का आह्वान किया बल्कि सेवा की आवश्यकता क्यों है पर भी प्रकाश डाला।  null

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 5 =