‘हम भाग्यशाली है कि हमनें भारत में जन्म लिया’

—परिवार प्रबोधन गतिविधि सांगानेर की ‘देवदर्शन यात्रा’
विसंकेजयपुर
जयपुर, 26 सितम्बर। सबसे पहले हम इसलिए भाग्यशाली है कि हमने मानव देह पायी है और फिर इसलिए भी भाग्यशाली है कि हम—सब भारत देश और हिन्दू परिवारों में जन्म लिया। यह कहना है रा.स्वयंसेवक संघ, सांगानेर विभाग के सह विभाग कार्यवाह श्री महेन्द्रसिंह जी का। वे सोमवार को हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में देवदर्शन यात्रा में शामिल सांगानेर विभाग के कार्यकर्ता परिवारों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा केdsc00705वल औपचारिकता मात्र नहीं है। यात्रा के पीछे वैज्ञानिक आधार है। यात्रा का संबंध धर्म के साथ स्वास्थ्य से भी जुडा हुआ है। यात्राएं सामाजिक समरसता को बढानेवाली भी होती है।
हमें ज्ञात हो कि परिवार प्रबोधन गतिविधि सांगानेर विभाग की ओर से चार दिवसीय देव दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें कार्यकर्ता परिवारसहित शामिल हुए है। 24 सितम्बर से शुरू हुई इस यात्रा में हरिद्वार और ऋषिकेश आदि धार्मिक स्थानों के दर्शन किए जाएंगे। कार्यकर्ता परिवारों ने रविवार को हरिकीपौडी पर महाआरती की। सोमवार को हरिकीपौडी ही ऋषि स्नान किया।dsc00704

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 20 =