अभियान चलाकर चीनी सामानों का करें बहिष्कार—डॉ.भगवती प्रकाश

विसंकेजयपुर
सवाई माधोपुर। विजयाunnamed-10दशमी अतिपावन शक्ति प्रदर्शन का दिवस है। वैदिककाल से ही शक्ति की उपासना का महत्व रहा है। रा.स्वयंसेवक संघ, राजस्थान क्षेत्र के संघचालक डॉ.भगवती प्रकाश ने यह बात मंगलवार को सवाईमाधोपुर में आयोजित विजयादशमी उत्सव को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भारत पर चीन की मैत्रीपूर्ण दृष्टि कभी नहीं रही। वह हमेश भारत को गिद्दृष्टी से देखता आया है। उसकी ओर से समय—समय पर हमारी सीमा को दबाने का प्रयास किये जाते रहते है। भारत में अशांति रहे इसके लिए पाकिस्तान को समर्थन करता है। भारत की उड़ी में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्यवाही के विरोध में ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का जल रोकना पाकिस्तान के प्रति चीन की मित्रता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। अब सही समय आ गया है कि हम चीनी सामानों को नहीं खरीदकर उसे सबक सीखायें। हम संकल्प लें कि चाहे हमें किसी भी वस्तु के उपभोग से वंचित रहना पड़े तो भी कोई चीनी उत्पाद नहीं खरीदेंगे। समाज में भी अभियान चला कर सभी देशवासियों से आग्रह करें कि वे भी कोई चीनी सामान नहीं खरीदें। उन्होंने चीन से निर्मित सामान के बहिष्कार का पुरजोर शब्दों में आह्वान किया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =