भेदभाव मिटाकर समरस जीवन का भाव लाएं—डॉ.मुक्ता बेन

—मातृ शक्ति संगोष्ठी
विसंकेजयपुर
भरतपुर। जवाहर नगर स्थित समिधा भवन में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से मातृशक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संयोजिका डाॅ.मुक्ता बेन मकानी थी।
उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज में ऊंच नींच एवं जातिवाद का भेदभाव मिटाकर सभी को समरस सामाजिक जीवन के भाव में रहना चाहिए। डाॅ.मुक्ता ने कहा कि हमें अपने छोटे छोटे व्यवहारों पर आत्मावलोकन करना चाहिए। अपना घर आश्रम ब-हजयेरा की संस्थापिका डाॅ.माधुरी भारद्वाज ने समाज में सेवा के भाव से कार्य करने का आव्हान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ.मीनू अरविन्द अग्रवाल ने समाज के सभी वर्गो के साथ रहकर हिन्दू समाज को संगठित रहने पर बल दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता क14606397_669441903208986_7333163837890295088_nर रहीं रेखा सोनी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + nineteen =