भव्य राममन्दिर निर्माण ही कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि—श्री देशपाण्डे

-‘हुतात्मा दिवस’ पर रक्तदान
-दो हजार यूनिट रक्त-दान
विसंकेजयपुर जयपुर, 5 नवम्बर। अयोध्या कारसेवकों की याद में विश्व हिन्दू परिषद के बजरंग दल की ओर से 2 से 6 नवम्बर तक जयपुर प्रांत के 51 स्थानों पर ‘हुतात्मा दिवस’ मनाया गया। इस दौरान सभी जगह हिन्दू—तत्व पुरोधा मा.अशोक सिंघल को उनकी की unnamed-7पुण्यतिथि पर श्रदांजलि दी गई साथ में रक्तदान शिविर भी लगाये गये। जयपुर प्रान्त के 51 स्थानों पर लगे शिविरों में 2000 यूनिट रक्तदान हुआ।
जयपुर में अग्रसेन हाॅस्पीटल, सी—स्कीम सामुदायिक केन्द्र, उर्मिला गेस्ट हाउस दुर्गापुरा, आदर्श विद्या मन्दिर आदर्श नगर एवं के.डी. काॅलेज चाकसू में रक्तदान शिविर लगाया गया जिनमें 400 यूनिट रक्तदान हुआ। विद्याधर नगर के अग्रसेन अस्पताल में लगे रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप के केन्द्रीय सह संगठन मंत्री श्री विनायकराव देशपाण्डे व मुख्य अतिथि डीसीपी जयपुर अशोक गुप्ता थे। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सह—संगठन मंत्री श्री देशपाण्डे ने कहा कि 30 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को उत्तरप्रदेश की मुलायम सरकार ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलवाई। इस कायरतापूर्ण कार्यवाही में अनेकों कारसेवक शहीद हुए। इन कारसेवकों का बलिदान युवा पीढि को स्मरण रहे इसको लेकर बजरंग दल पूरे भारत में नवम्बर माह में सात दिन तक ‘हुतात्मा दिवस’ मनाता हैं।
स्व. अशोक सिंघल जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि के कर्णधार श्री सिंघल थे। उन्हीं के मार्गदर्शन से इतना बडा आन्दोलन संभव हो पाया। भव्य राम—मन्दिर निर्माण ही उन्हें और कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलिunnamed-6 है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =