प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान कल

—विद्या भारती राजस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह जयपुर में
—मा.शिक्षा बोर्ड राज. की वरीयता सूची में स्थान पाने वाले विद्या मंदिर के 23 विद्यार्थी होंगे सम्मानित
 
विसंकेजयपुरfinal_bstSnapshot_584361
जयपुर, 4 जुलाई। विद्या भारती राजस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह 5 जुलाई सायं 5:15 बजे जयपुर स्थित बिडला सभागार ​में होगा। समारोह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम की वरियता सूची में स्थान पाने वाले विद्या मंदिर के 23 विद्यार्थी सम्मानित होंगे। इस अवसर पर बडा रामद्वारा जोधपुर के संतश्री हरिराम महाराज का आशीवर्चन प्राप्त होगा। मुख्यवक्ता विद्या भारती के रा.अध्यक्ष श्री गोविन्दप्रसाद शर्मा व मुख्य अतिथि राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी होंगे। अध्यक्षता मा.शिक्षा बोर्ड राज.के अध्यक्ष श्री बद्रीनारायण चौधरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त जयपुर सुश्री ममता गुप्ता रहेंगी।
हमें ज्ञात हो कि शिक्षा क्षेत्र में विद्या भारती पिछले कई सालों से कार्यरत है। उसकी ओर से आदर्श विद्या मंदिर, केशव विद्यापीठ आदि नाम से देशभर में हजारों की संख्या में विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। यह विद्यालय विद्यार्थियों को उत्तम संस्कार और ​बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में इन विद्यालयों का दबदबा बरकरार है। विद्या मंदिरों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर स्थानीय राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा इस बार घोषित दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों में इन विद्या मंदिरों का परिणाम शानदार रहा है। राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षा की वरीयता सूची में विद्या मंदिरों के 23 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fourteen =