अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेवा विद्यालय के बच्चों ने किये योगासन

विसंके जयपुर। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जहां पूरे विश्व में पूरे जोश-खरोश से योग के बड़े-बड़े कार्यक्रम हुए, वहीं शिक्षा सागर सेवा विद्यालय के तत्वावधान में जयपुर के सांगानेर तहसील में गोविन्दपुरा गांव के समीप स्थित शिक्षा सागर कॉलोनी के सैकडो बच्चों नें ताड़ासन, अर्द्धकटी चक्रासन, हस्तपादासन, अर्द्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, वीरभद्रासन, शीर्षासन, चक्रासन, पश्चिमोत्तानासन, हलासन आदि योगासन किये।

श्रीगणेश शिक्षा सागर सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ0 प्रहलाद कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षा सागर सेवा विद्यालय द्वारा कक्षा 5 तक के बच्चों को प्रति दिन 2 घण्टे (शाम को 4 बजे से 6 बजे तक) निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। खेलकूद, योगासन कराये जाते हैं। बच्चों को अच्छे संस्कार दिये जाते हैं। समय-समय पर बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये प्रतियोगिताएं आयोजित कर पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं।

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेवा विद्यालय के बच्चों ने किये योगासन

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेवा विद्यालय के बच्चों ने किये योगासन

3 8
शिक्षा सागर कॉलोनी के निवासियों में कारीगर, बेलदार, पेण्टर, सिलाई मजदूर, सफाई कर्मचारी, खाती आदि निम्न आय वर्ग के बन्धु रहते हैं जिनके बच्चों के लिये यह सेवा विद्यालय गत 26 फरवरी, 2017 से संचालित है। अब तक 200 से अधिक बच्चे विद्यालय में आये जिनमें से वर्तमान औसत उपस्थिति लगभग 100 से 120 है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + thirteen =