अहर्निश सेवा कार्य में लगे स्वयंसेवक

पटना में अचानक उत्पन्न हुए बाढ़ जैसे हालात में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक दिनरात सेवा कार्य में लगे हुए हैं. स्वयंसेवकों ने अब तक 100 से अधिक परिवारों को आपदा से सुरक्षित निकाला.

स्वयंसेवकों ने 4 स्थानों पर ठहरने की अस्थायी व्यवस्था की है, जिसमें भूतनाथ रोड, मुन्ना चक, डॉक्टर्स गोलंबर तथा वैशाली गोलंबर है. 150 स्वयंसेवक 12 टीमें बनाकर राहत कार्य में जुटे हैं. 10 टीमें राहत सामग्री वितरित करने में लगी हैं, 2 टीमें बचाव कार्य में लगी हैं. इसके अलावा स्वयंसेवक ट्रैफिक व्यवस्था में भी सहयोग कर रहे हैं.

स्वयंसेवकों ने 2 दिनों में 10 हजार भोजन पैकेट, 4 हजार ब्रेड, 2 हजार लीटर दूध, 100 पैकेट मोमबत्ती, 500 पैकेट सत्तू, 10 बॉक्स बिस्किट और 10 डिब्बा टॉफी का वितरण किया.

प्रान्त प्रचार प्रमुख राजेश पांडेय ने बताया कि पटना में कई जगह से अब पानी घटने लगा है. ऐसे हालात में बीमारियां बढ़ेंगी. इस स्थिति से निपटने के लिए कल से डॉक्टर्स की ज्यादा टीमें सेवा कार्य में जुटेंगी. स्वयंसेवकों ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये हैं. इन नम्बरों पर संपर्क करने पर त्वरित सहायता पहुंचाई जा रही है.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 1 =