प्रतिभाओ को निखारना आवश्यक-द्वारका प्रसाद

सेवा भारती का तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
जयपुर (विसंकें)। सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद ने कहा कि समाज की प्रतिभाओ को निखारकर उन्हें आगे बढ़ाते हुए देश व समाज की सेवा के लिए प्रेरित करना हम सभी का कर्तव्य है।

वे स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए चारों आयामो की चर्चा की। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में 10वीं व 12वी के छात्र-छात्राओं का प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहांे का शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कैलाश आचार्य द्वारा देशभक्ति गीत व भजनों की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त उप जिलाधीश बनवारीलाल बासनीवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बालकों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन जिला सहमंत्री मुरलीराम गुर्जर ने किया। आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष किशनशरण बंसल ने किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्यामलाल सोनी, बनवारीलाल सैनी, जिलाध्यक्ष शिवकुमार गोयल, प्रान्त सहमंत्री महेश गोयल सहित समिति के कार्यकर्ता व अनेक लोग उपस्थित थे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + one =