संघ की अखिल भारतीय सेवा समन्वय बैठक आज से जयपुर में प्रारम्भ

विसंके जयपुर 1 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय सेवा समन्वय बैठक 1 से 4 फरवरी तक जयपुर के सहकार मार्ग स्थित सेवा सदन में रहेगी। जिसमें 1 व 2 फरवरी को अखिल भारतीय कार्य समिति एवं 2 से 4 फरवरी प्रदेश कार्य समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। आज प्रारम्भ हुई इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध सहित विश्व हिन्दू परिषद, सेवा भारती, विद्या भारती, आरोग्य भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, सक्षम,राष्ट्र सेविका समिति के प्रतिनिधि शामिल है। पहले दिन संघ के इन विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के माध्यम से चल रहे सेवा कार्यो पर चर्चा हुई। जिसमें सेवा कार्यो के समाज में समरता और समन्वय के साथ सेवा कार्यो के विस्तार एवं दृढिकरण पर बल दिया गया।

जयपुर में अखिल भारतीय सेवा समन्वय बैठक

जयपुर में अखिल भारतीय सेवा समन्वय बैठक

जयपुर में अखिल भारतीय सेवा समन्वय बैठक

जयपुर में अखिल भारतीय सेवा समन्वय बैठक

संघ करेगा सेवा ऐप की शुरूआत
देश में चल रहे विभिन्न सेवा कार्यो की जानकारी शीघ्र ही ऐप के माध्यम से जन जन तक पहुंचेगी। सेवा गाथा नाम से शुरू होने वाले इस ऐप की शुरूआत आगामी 2-3 महिनों में होगी।

बैठक में उपस्थित
संघ की अखिल भारतीय सेवा समन्वय बैठक में सेवा विभाग के पालक सुहासराव हिरेमठ, संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर, सह सेवाप्रमुख गुणवन्त कोठारी और राजकुमार मटाले सहित। देश भर के सभी संगठनों के सेवा प्रमुख बैठक में उपस्थित रहे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − fourteen =