शोक संदेश

भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता श्री भंवर लाल शर्मा का जन्म 25 दिसम्बर 1925 को हुआ । लम्बी बीमारी के बाद 95 वर्ष की आयु में 29 मई 2020 को निधन पैतृक निवास पर हुआ । उनका राजनैतिक जीवन परिचय

-जनसंघ की स्थापना के स्तम्भकार व भाजपा के संस्थापक सदस्य ।

-जयपुर शहर की पहली नगर पालिका में 28 वर्ष की आयु वर्ष 1964 में अध्यक्ष बने ।

1971 में किशनपोल से विधायक का चुनाव लड़ा तथा 1975 में आपातकाल में सत्याग्रह करने पर कारागार में रहे ।

1977 में हवामहल विधानसभा से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने ।

-भैरोंसिंह शेखावत मंत्री मण्डल में 1977-80 और 1990-1998 तक तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे।

1977 से 2003 तक निरन्तर जयपुर की हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक रहे ।

1989 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने । इस दायित्व का तीन बार निर्वहन किया । अंतिम बार वह 1998 से 2003 तक प्रदेश अध्यक्ष रहे।

2003 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी ।

-भाजपा शासन मे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, स्वयत्त शासन, नगरीय विकास, आवासन व खेल मंत्री रहे ।

-आमजन के साथ सदैव खड़े रहने, प्रदेश के विकास व पार्टी की मजबूती में योगदान नींव के पत्थर के रूप में रहा ।

-विधायक व मंत्री होते हुए सरकारी बंगला व गाड़ी का उपयोग नहीं किया । जीवन पर्यन्त सादा जीवन के अनुगामी रहे ।

-भाजपा के सभी दायित्वों का निर्वहन पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में राजस्थान क्षेत्र के सह सम्पर्क प्रमुख रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में उनके स्वास्थ्य की जानकारी दूरभाष पर ली । सहज भाव से श्री मोदी को कहा ‘परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रं’। ईश्वर के आशीर्वाद से आप राष्ट्र को परम वैभव की स्थिति पर ले जाने में पूर्णतः समर्थ है। इस पर पीएम मोदी ने कहा, सब आप का आशीर्वाद है और यह सब आप लोगों से ही सीखा है ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 3 =