जयपुर स्थित साकेत अस्पताल में हुआ श्याम आचार्य की काव्य पुस्तक अन्तर्दृष्टि का लोकार्पण

9bf0dc42-2bc2-4124-8946-dcc502db0ca4जयपुर (विसंकें)। राजस्थान में पत्रकारिता के पुरोधा और जनसत्ता, नवभारत टाइम्स तथा दैनिक नवज्योति के पूर्व संपादक श्याम आचार्य की काव्य पुस्तक अन्तर्दृष्टि का लोकार्पण समारोह शुक्रवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित साकेत अस्पताल में आयोजित एक सादा समारोह में हुआ। लोकार्पण पद्मभूषण और महावीर विकलांग समिति के संस्थापक एवं सरंक्षक डॉ डी आर मेहता वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा, दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक लक्ष्मी प्रसाद पंत, शिक्षाविद पीएल चतुर्वेदी, साकेत अस्पताल के एमडी डॉ प्रवीण मंगलुनिया, दैनिक नवज्योति के पूर्व स्थानीय संपादक महेश चंद्र शर्मा, दैनिक नवज्योति के मुख्य संवाददाता एल एल शर्मा, पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी, महेंद्र मधुप, तथा पूर्व आईएएस एस एस बिस्सा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बोड़ा, प्रकाश भंडारी, लक्ष्मण बोलिया, तरुण कुमार जैन, जन संपर्क अधिकारी  राजेश व्यास तथा आचार्यजी के सभी परिजन, रिश्तेदार और मित्रगण मौजूद थे। आचार्यजी इन दिनों काफी अस्वस्थ है और कई दिनों से साकेत अस्पताल में भर्ती है। आचार्यजी की इस काव्य पुस्तक के प्रकाशन में डॉ डी आर मेहता, एस एस बिस्सा और महेंद्र मधुप की महती भूमिका रही है। पुस्तक में श्याम आचार्य की ओर से 1962 में लिखी उनकी पहली कविता से लेकर 2018 तक लिखी गई कविताओ का समावेश किया गया है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − one =