भारतीय किसान संघ का अधिवेशन सम्पन्न

माणकराम परिहार अध्यक्ष व प्रेमसिंह बेनीवाल महामंत्री चुने गए

संभाग चुनाव में नरेश व्यास जोधपुर व सुरेन्द्रपाल सिंह बीकानेर संभाग अध्यक्ष चुने गए

11 जिलों के 98 पदाधिकारियों ने भाग लिया

8 सितम्बर को लागत आधारित लाभकारी मूल्य गारंटी की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन पर बनी रणनीति

भारतीय किसान संघ के पश्चिमी राजस्थान के 11 जिलों को मिलाकर संगठन की प्रांत इकाई का अधिवेशन रविवार को आदर्श विद्या मंदिर तिंवरी में आयोजित किया गया। इस दौरान अधिवेशन में सिरोही, जालौर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर जिलों के 122 प्रमुख पदाधिकारी अपेक्षित थे। कोरोना गाइडलाइंन के मध्यनजर जिला कार्यकारिणी के बजाय जिले के 5 प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ताओं, वर्तमान संभाग कार्यकारिणीयां, प्रांत कार्यकारिणी व ऊपर के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को अपेक्षित किया था। इस दौरान केंद्र की ओर से निर्वाचन अधिकारी के रूप में आये अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने जोधपुर प्रांत कार्यकारिणी व जोधपुर संभाग तथा बीकानेर संभाग की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान जोधपुर के मानकराम परिहार को प्रांत अध्यक्ष व हनुमानगढ़ के प्रेमसिंह बेनीवाल को प्रांत महामंत्री चुना गया तत्पश्चात जोधपुर संभाग व बीकानेर संभाग की कार्यकारिणी व प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की। नरेश व्यास जोधपुर संभाग अध्यक्ष व सुरेन्द्रपाल सिंह बीकानेर संभाग अध्यक्ष चुने गए।

इस दौरान संघ के प्रांत कार्यवाह व भारतीय किसान संघ के पालक अधिकारी श्याम मनोहर ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मध्यनजर किसान संघ की ग्राम इकाइयों को सक्रिय कर पूर्व तैयारी रखने का आह्वान किया।

प्रांत अधिवेशन में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रांत में आगामी तीन वर्ष में प्रत्येक ग्राम इकाई को सक्रिय कर किसानों को संगठित करके कार्य करने का आह्वान किया। प्रांत अधिवेशन को प्रदेश संगठन मंत्री राजवीर सिंह, अखिल भारतीय जैविक प्रमुख रतनलाल डागा, प्रांत संगठन मंत्री हेमराज, निवर्तमान प्रान्त अध्यक्ष दलाराम बटेसर, महामंत्री विनोद धारणिया ने सबोधन किया। निवर्तमान प्रांत प्रचार प्रमुख तुलछाराम सिंवर 8 सितम्बर के देशव्यापी आंदोलन का विषय रखा।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्रकुमार, प्रांत समरसता प्रमुख शांतिलाल, विभाग प्रचारक नितिन जी, विभाग कार्यवाह शम्भूसिंह का भी मार्गदर्शन मिला।
भारतीय किसान संघ के जोधपुर जिला अध्यक्ष रामनारायण जांगू, फलौदी अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास, सिरोही अध्यक्ष मावाराम चौधरी, जालौर अध्यक्ष जीवाराम, बाड़मेर अध्यक्ष दुर्गाराम, जैसलमेर अध्यक्ष जोगराज केला, बीकानेर अध्यक्ष कैलाश जाजड़ा, श्री गंगानगर अध्यक्ष व नवनिर्वाचित प्रांत उपाध्यक्ष जसवंतसिंह चंदी, हनुमानगढ़ अध्यक्ष प्रतापसिंह सुंडा, पाली अध्यक्ष मोडाराम चौधरी, नागौर अध्यक्ष जस्साराम चौधरी सहित सभी जिलो के मंत्री व प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

8 सितम्बर को देशव्यापी आंदोलन के दौरान प्रांत में प्रभावी प्रदर्शन का ऐलान

लागत आधारित लाभकारी मूल्य गारंटी को लेकर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा मे पारित प्रस्ताव के अनुसार देश के सभी जिला मुख्यालयों पर 8 सितम्बर को आंदोलन की घोषणा के तहत जोधपुर प्रांत के सभी जिलों में प्रभावी आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।

प्रांत अधिवेशन में तीन प्रस्ताव पारित किए

पश्चिमी राजस्थान में अकाल स्थिति को देखते हुए फसल बीमा क्लेम व आपदा राहत का मुआवजा दिलाने सहित गायों के लिए व्यक्तिगत किसान को अनुदान दिलाने की मांग रखी वही प्रांत के सभी जिलों में हर खेत तक नहर का जल लाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प पारित किया।

शहीद किसान पूखराज डोगियाल की स्मृति में रक्तदान कार्यक्रम

भाकिसं के प्रांत अधिवेशन के दौरान गत अगस्त में जोधपुर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान पूखराज डोगियाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 51 यूनिट रक्तदान हुआ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =