सेवा संगम: यहां भी प्रसिद्ध हो रहा है एक चाय वाला

जयपुर, सेवा संगम 2023। जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में चल रहे सेवा भारती के राष्ट्रीय सेवा संगम में एक चाय वाला भी काफी चर्चित हो रहा है। खास बात यह है कि वह बिना चाय पिलाये ही चर्चा में बना हुआ है।

दरअसल, यहां पर रोजगार भारती से जुड़े ब्रज (आगरा) निवासी रामाशंकर ने साइकिल पर चाय का सेटअप लगाया है। उसके इस सेटअप में चाय बनाने की सामग्री एवं मसालों के साथ एक छोटा सिलेंडर रखने की भी व्यवस्था है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब यह साइकिल लेकर कोई बाजार में चाय बेचने निकलता है तब इस पर यातायात विभाग, स्थानीय निकाय आदि सरकारी संस्थाओं को कोई आपत्ति नहीं होगी क्योंकि यह चलता-फिरता साधन है और एक जगह खड़ा नहीं रहता। साइकिल ज्यादा जगह भी नहीं घेरती।

रामाशंकर ने बताया कि साइकिल पर चाय का सेटअप 20 हजार रुपये का है। सेटअप इतना तैयार होता है कि खरीदने वाला खरीदने के तुरंत बाद गैस चालू करके चाय बना सकता है। इसी तरह, रामाशंकर ने साइकिल पर ही पानी-पूरी का सेटअप तैयार किया है। पानी-पूरी का सेटअप 15 हजार रुपये में तैयार हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि रोजगार भारती द्वारा स्वरोजगार स्थापित किए जाने के बाद उसकी पूर्ण मॉनिटरिंग की जाती है, ताकि उसके मार्ग में आने वाली सामान्य बाधाओं से पार पाने के लिए उसे उचित परामर्श दिया जा सके।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =