गोमांस मिलने पर हिन्दु समाज में रोष

विसंकेजयपुर
हरियाणा-विश्व unnamed-2हिंदू परिषद, हरियाणा इकाई के सदस्यों ने नूंह में चार स्थानों पर खाद्य सैंपलों में गाय का मांस मिलने पर हिन्दू समाज में रोष का माहोल बना हुआ है जिसके कारण हरियाणा प्रान्त के सभी जिला मुख्यआलों में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा ओर इस घटना का विरोध जताया गया है। विहिप कार्यकर्ता दोपहर को प्रान्त भर के डीसी आफिस पर एकजुट हुए और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद घटना के विरोध में सोनीपत से स्वामी अमृतानंद के नेतृत्व में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन को सीटीएम सुरेंद्र सिंह ने स्वीकार किया।
इस मौके पर स्वामी जी ने कहा कि विहिप इस बात के लिए सरकार को चेताया है कि इस तरह की घटनाओं पर सरकार का ढीला रवैया सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि महाराजा दिलीप सिंह ने शेर के सामने स्वयं को न्यौछावर कर गाय की रक्षा की थी। इसलिए विहिप भी बलिदान से पीछे नहीं हटेगी। गो मांस के आरोपियों के खिलाफ तुरंत आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा, उन्होंने कहा की गाय को हिन्दू समाज में माता का दर्जा प्राप्त है ओर माता का अपमान किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा इसके लिए हिन्दू समाज कुर्बानी देने से भी पीछे नही हटेगा ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + twelve =