…और गाय को बचाने नाले में कूद गए

—छत्तीसगढ के रामबाग क्षेत्र की घटना
—स्थानीय पार्षद के प्रयास से नाले से निकाली जा सकी गाय
विसंकेजयपुर 

th (6)धमतरी, 12 जुलाई। गाय को बचाने के लिए एक पार्षद महोदय ने गहरे नाले में छलांग लगा दी। कीचड में पंसी इस गाय को पांच घंटे की भारी मशक्कत के बाद जिंदा निकाल लिया गया। यह घटना छत्तीसगढ के रामबाग क्षेत्र की है जहां पिछले दिनों गाय लडते—लडते गहरे नाले में गिर पडी।

जानकारों के अनुसार गाय नाले के गटर में गिरी पडी। नाले में कचरा और गंदगी होने से गाय पूरी तरह से डूब गई थी सिर्फ उसका मुंह नजर आ रहा था। जब इसकी सूचना मराठा पारा वार्ड के पार्षद दुष्यंत घोरपड़े को हुई तो उन्होंने नगर निगम के अमले का इंतजार किये बगैर नाले में छलांग लगा दी। उनको देखकर अन्य गौभक्त भी नाले में उतर गए। पांच घण्टे के प्रयास के बाद रस्सी के सहारे गाय को जिंदा बाहर निकाला गया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − two =