पाथेय पाठक मिलन का आयोजन 

जयपुर, 21 जनवरी। रविवार को मालवीय भाग के गोपाल नगर में पाथेय कण पाठक मिलन का आयोजन हुआ। मिलन में बातचीत के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचार प्रमुख का सानिध्य प्राप्त हुआ ।

 

कार्यक्रम का प्रारम्भ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके पश्चात पाथेयकण की विकास यात्रा पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई । सम्मेलन में उपस्थित पाठकों ने अपने अनुभव समग्री व वितरण को लेकर अपने सुझाव साझा किए। कई वरिष्ठ पाठको ने बताया कि वो अपने बचपन से ही पाथेय कण का अध्यन कर रहे है और उनके जीवन में पाथेय कण एक सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

पठाको द्वारा दिए गए कुछ अनुभव-

 

1.महापुरुषो,क्रांतिकारियों का वर्णन बहुत ही सराहनीय।

2. देश और दुनिया में हो रही घटनाओ की जानकारी से परिचित होना।

3. कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारो की जानकारी।

5.प्रतियोगी परिक्षाओं में उपयोगिता

6. पाथेय कण में इस्तेमाल की गई शब्दावली से बड़ता हिंदी का ज्ञान।

7.समाज में हो रहे सेवा कार्यो की जानकारी प्राप्त होना आदि विषयो पर चर्चा की गई।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − one =